ज्वैलर दो घंटे के लिए बाजार गया, दिनदहाड़े दुकान में घुसा नकबजन
- एक दुकान में गया, दो बाइक पर खड़े रहे
- सीसी टीवी फुटेज से तलाश
जोधपुर, शहर के शिकागरढ़ मिनी मार्केट में एक ज्वैलर दुकान को लॉक कर बाजार गया। दो घंटे बाद लौटा तब एक युवक दुकान से भागते नजर आया। वह अपने दो साथियों संग बाइक पर बैठकर भाग गया। दुकान से सोने चांदी के कुछ जेवरात चुरा ले गया। पुलिस अब फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना 29 जनवरी दिन में हुई थी। संभवत: पुलिस इसका जल्द खुलासा कर सकती है।
एयरपोर्ट पुलिस थाने के एएसआई दिनेश सिंह ने बताया कि शिकारगढ़ स्थित कन्हैया नगर के रहने वाले विक्रम सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक ज्वैलरी की दुकान शिकारगढ़ मिनी मार्केट में है। 29 जनवरी की दोपहर साढ़े 12 बजे वह घोड़ों का चौक गया था। दुकान पर कांच के गेट को बंद कर गया था। वह वापिस सवा दो बजे के आस पास लौटा। तब एक युवक दुकान से बाहर भागते नजर आया। युवक अपने साथियों संग बाइक पर बैठकर भाग निकला। एएसआई दिनेश सिंह ने बताया कि दुकान का कांच का गेट संभवत: किसी वस्तु से खोलकर शातिर अंदर घुसा था। दुकान से सौ रूपए, चांदी के कुछ आइटम आदि चुरा ले गए हैं। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews