जोधपुर, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव हरभान मीणा ने भी पौधरोपण किया। आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को प्रकृति के संरक्षण, पौधरोपण, हरे भरे पेड़ों के संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया गया।

जेडीए आयुक्त पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निदेशक अभियांत्रिकी द्वारा सम्राट अशोक उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। जेडीए द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाटी चौराहा पार्क सहित विभिन्न पार्कों और योजनाओं में पौधरोपण किया।

ये भी पढ़े – पर्यावरण शुद्धि के लिए शनि धाम में शनि यज्ञ का आयोजन