जोधपुर, कचहरी परिसर स्थित विश्वकर्मा चेंबर में विश्वकर्मा जयंती 2021 के 76वें महोत्सव पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरनिगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा एवं राज. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी के आतिथ्य में जांगिड़ समाज एवं जांगिड़ अधिवक्ता संघ के भारत भूषण जांगिड़ एंव रामसुख शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा विश्वकर्मा जांगिड़ गौरव सम्मान से सम्मानित कर उन्हें सम्मान पत्र दिया गया।

Jangid and Sharma Vishwakarma honored with Jangid prideJangid and Sharma Vishwakarma honored with Jangid pride

एडवोकेट रामसुख शर्मा एवं भारत भूषण जांगिड़ को अधिवक्ताओं के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा भगवान श्रीविश्वकर्मा द्वारा सृष्टि की उत्पत्ति, उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यकलापों की रचना के संदर्भ में सभी अधिवक्ताओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करते रहने एवं धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत तथा अधिवक्ताओं के कल्याणकारी कार्य हेतु इस सम्मान से सम्मानित किया गया।