irregularities-caught-penalty-imposed-sent-on-e-friend-as-a-bogus-customer

बोगस ग्राहक बनाकर भेजा ई-मित्र पर,अनियमिताएं पकड़ी,लगाई शास्ति

जोधपुर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आमजन से प्राप्त शिकायतों पर जोधपुर शहर में स्थित विभिन्न ई-मित्र कियोस्को का आकस्मिक निरीक्षण बोगस ग्राहक बनकर किया गया।

अतिरिक्त निदेशक एमआर पुरोहित ने बताया कि निरीक्षण में ई-मित्र कियोस्क धारक द्वारा दर सूची से अधिक राशि लेना पाया गया, दर सूची चस्पा नहीं पायी गई एवं अन्यत्र कियोस्क की आईडी चलाता पाये जाने पर ई-मित्र धारकों पर नियमानुसार कुल 2500 रूपये की शास्ति लगाई गयी, साथ ही ई-मित्र धारक को 15 दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद भी किया गया।

उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील है कि वे ई-मित्र पर रेट लिस्ट देखकर निर्धारित शुल्क अनुसार ही ई-मित्र को भुगतान करें, किये गये भुगतान की कम्प्युटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews