शुष्क वन अनुसंधान संस्थान में विद्यार्थियों की इंटर्नशिप सम्पन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),शुष्क वन अनुसंधान संस्थान में विद्यार्थियों की इंटर्नशिप सम्पन्न। भारती एयरटेल फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुणावास खारा के 15 विद्यार्थियों का 19 फरवरी से 28 फरवरी तक 7 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम भावाअशिप-शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर में संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें – वेयर हाउस से लाखों का ग्वार गम चोरी का खुलासा तीन गिरफ्तार
शुष्क वन अनुसंधान के निदेशक डॉ तरुण कांत ने बताया की इस इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को प्रतिदिन अलग-अलग डिविजन व प्रयोगशालाओं में विशेषज्ञों द्वारा मशीन एवं विभिन्न उपकरणों के माध्यम से जैसे मृदा में विधुत चालकता हेतु ईसी की जांच,बीज परीक्षण,बीज संरक्षण,पौधों का अनुवांशिकी शुद्धता जाँच,नीम के पत्तों द्वारा जैविक खाद बनाने की विधि,पौधों का रोप तैयार करना, पौधों का कलम करने की प्रक्रिया, पौधों में लगने वाले रोगों का उपचार, पौधों में ग्राफ्टिंग एवं पोर्टिंग विधि आदि पर विस्तार से जानकारी देते हुए सम्बंधित प्रयोगशालाओं एवं पॉलीहाउस व नर्सरी में कार्य करने का अनुभव प्रदान किया गया।
समापन सत्र में डॉ तरुण कांत ने कहा कि यह पहला मौका है शुष्क वन अनुसंधान संस्थान में राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु इंटर्नशिप का आयोजन किया गया और हमें खुशी कि भारती एयरटेल फाउण्डेशन ने आफरी एवं राजकीय विद्यालय के साथ समन्वय कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा ने कहा कि ’भारती एयरटेल फाउण्डेशन के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान के तहत क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों को विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों/संस्थाओं से समन्वय कर विद्यार्थियों के लिये इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध करा कर व्यवसाय उन्मुख शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
समापन सत्र में भारती एयरटेल फाउंडेशन से रीजनल हेड संदीप सारडा ने बताया की राजस्थान के 6 जिलों के 125 चयनित विद्यालयों में शिक्षा विभाग के साथ हुए MOU के तहत क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत विद्यालय में गुणवत्ता सुधार हेतु नवीन शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप कई प्रकार के नवाचार एवं गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इंटर्नशिप भी इसी कड़ी में एक प्रयास है।
भविष्य में भी विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख शिक्षा के अवसर प्रदान करने हेतु राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। जिसके अंतर्गत शुष्क वन अनुसंधान में आयोजित 7 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। इस हेतु उन्होने शुष्क वन अनुसंधान संस्थान के समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इंटर्नशिप कार्यक्रम के समापन के दौरान राउमावि लुणावास खारा की प्रधानाचार्या निर्मला चौधरी ने भारती एयरटेल फाउण्डेशन व आफरी संस्थान के इस सफल इंटर्नशिप कार्यक्रम के आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में प्रतिभागियों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा एवं आफरी के निदेशक डॉ तरुण कांत के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। इस दौरान भारती एयरटेल फाउण्डेशन के सुदीप कुलश्रेष्ठ,विवेक चतुर्वेदी, मोहित शर्मा,कमल चतुर्वेदी,मनीष, रामावतार प्रजापत उपस्थित थे।