inter-divisional-civil-services-sports-competition-from-15-december

अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 15 दिसंबर से

सुव्यवस्थित प्रबन्धन एवं सफल संचालन के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जोधपुर,राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक कार्मिक विभाग राजस्थान जयपुर एवं जिला प्रशासन जोधपुर की मेजबानी में होगा। इसकी समस्त गतिविधियों एवं सुव्यवस्थित प्रबन्धन एवं सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर द्वारा आदेश जारी कर समितियों का गठन कर इनके लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

आदेश के तहत आयोजन समिति के लिए अध्यक्ष जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व सचिव अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा होंगे। उद्धाटन समापन समारोह समिति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेन्द्र डांगा प्रभारी व उपायुक्त जेडीए मृदुला शेखावत,उपायुक्त नगर निगम दक्षिण राकेश कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी राकेश माथुर,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) इंसाफ जई सहायक प्रभारी होंगे।

ये भी पढ़ें- परेशानी में आमजन,सरकार के मंत्री विधायक राहुल गांधी के साथ लगा रहे ठुमके-भाजपा

इसी प्रकार आमंत्रण,प्रमाण पत्रों की तैयारी-प्रेषण समिति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा प्रभारी अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा,उपखण्ड अधिकारी -उत्तर जोधपुर नीरज मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी (प्रांरभिक) मुख्यालय पुरुषोत्तम पुरोहित,आईआरए इन्द्रसिंह पंवार सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

आवास व्यवस्था समिति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि रूपान्तरण रोहित कुमार प्रभारी अधिकारी तथा उपायुक्त नगर निगम उत्तर भागीरथ व उपायुक्त जेडीए श्रवण विश्नोई सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। भोजन व्यवस्था के लिए जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा सहायक प्रभारी तथा जिला रसद अधिकारी-प्रथम पदमा देवी,जिला रसद अधिकारी द्वितीय अश्विन गुर्जर, जिला खाद्य (सुरक्षा) अधिकारी चिकित्सा विभाग डॉ.जितेन्द्र पुरोहित सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

ये भी पढ़ें- रेलवे की नई जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना

खैल मैदानों की व्यवस्था एवं निर्णायक पैनल गठन समिति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (प्रथम) डॉ भास्कर विश्नोई तथा जिला खेल अधिकारी जोधपुर भरत सिंह गुर्जर व उप जिला शिक्षा अधिकारी शाला क्रीड़ा संगम सावित्री पंवार सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

प्रोटेस्ट समिति के लिए अपर जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा प्रभारी अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी भरत सिंह गुर्जर,उप जिला शिक्षा अधिकारी शाला क्रीड़ा संगम सुमित्रा पंवार व संबंधित खेल रेफरी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

आदेश के तहत चिकित्सा व्यवस्था के लिए सीएमएचओ जोधपुर डॉ. जितेन्द्र पुरोहित प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ.प्रीतम सिंह शेखावत व नियुक्त चिकित्सा दलों के सदस्यगण सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी प्रकार प्रचार-प्रसार समिति के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगी।

ये भी पढ़ें- नर्स शादी समारोह में गई,चोर हजारों के जेवर नगदी चुरा ले गए

वाहन व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामनारायण बड़गुर्जर प्रभारी अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार मीना व वरिष्ठ सहायक जिला पूल जिला कलक्टर कार्यालय सीताराम गहलोत सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।
सामान्य व्यवस्था समिति के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा प्रभारी अधिकारी तथा अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा नामित सहायक अभियंता तहसीलदार कुड़ी पेमाराम सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

वित्त,लेखा एवं क्रय समिति के लिए अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रामचन्द्र गरवा प्रभारी अधिकारी तथा कोषाधिकारी शहर दिनेश बारहठ, वरिष्ठ लेखाधिकारी कलेक्ट्रेट जोधपुर प्रेमसिंह,जिला खेल अधिकारी भरत सिंह गुर्जर सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

कानून एवं शांति व्यवस्था समिति के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर प्रथम)भास्कर विश्नोई प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व नाजिम अली व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हरफूलसिंह सहायक प्रभारी होंगे। नियंत्रण,पंजीयन एवं उद्घोषणा समिति के लिए उपायुक्त नगर निगम (दक्षिण) चम्पालाल तथा जिला पर्यटन अधिकारी व निरीक्षक देवस्थान विभाग जोधपुर सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।

इसी प्रकार कन्ट्रोल रूम के स्थान के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर द्वितीय) श्वेता कोचर प्रभारी व उप नियंत्रक,नागरिक सुरक्षा सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। इस कन्ट्रोम रूम दूरभाष संख्या 0291- 2650308, 0291-2650350 है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews