Doordrishti News Logo

केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में सघन तलाशी

पुलिस,जेल एवं आरएसी के दल ने ली तलाशी

जोधपुर, केंद्रीय कारागृह में मंगलवार को अपराह्न 11:30 से मध्याह्न 3:50 तक स्थानीय पुलिस,जेल एवं आरएसी के संयुक्त दल द्वारा कारागृह की सघन तलाशी करवायी गयी।

तलाशी के दौरान अधीक्षक जेल राजपाल सिंह, उपाधीक्षक सौरभ स्वामी,कोतवाली थानाधिकारी दिनेश लखावत,एसआई पुलिस थाना रातानाडा भंवर सिंह, प्लाटुन कमान्डर आरएसी 13वीं बटालियन (जेल सुरक्षा) केन्द्रीय कारागृह जोधपुर प्रहलाद सिंह एवं कारापाल हडवन्त सिंह, रामचन्द्र, सुरज सोनी मय जाब्ता 38 जेल स्टाफ, 8 पुलिस,5 आरएसी जवानों के द्वारा जेल में संयुक्त रूप से सघन तलाशी ली। उपकरणों से बंदियों एवं बंदियों के बैरिक,सामान,बिस्तर,जेल परिसर की सघन तलाशी करवायी गई। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई निषिद्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- शहर में ट्रकों से बैटरियां चोरी होना जारी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews