पुलिस की सांयकालीन गश्त और नाकाबंदी में 1142 बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग

आर्म्स एक्ट में एक प्रकरण भी दर्ज किया

जोधपुर,पुलिस की सांयकालीन गश्त और नाकाबंदी में 1142 बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग। शहर में आगामी मेला,त्योहार के मद्देनजर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्तालय में अनैतिक आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मंगलवार को बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें – शराब ठेके से फौजी का 4.50 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी

अवैध मादक पदार्थ और हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई तथा कालाशीशा, बिना नंबरी,मॉडिफाइड नंबर प्लेट लगे वाहनों के चालान की कार्रवाई का अभियान चलाया गया।अभियान के तहत 1142 बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग की गई।

अवैध हथियार के विरुद्ध पुलिस थाना बनाड में एक प्रकरण दर्ज किया गया। 213 काला शीशा लगे वाहन तथा मॉडिफाइड नंबर प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत 86 चालान की कार्रवाई की गई।