बजरी डंपर चालक ने रुकने के बजाए पुलिस की जीप को मारी टक्कर भाग गया
- पुलिस की अन्य गाड़ी ने रोका
- चालक गिरफ्तार
- अवैध बजरी के साथ 24 हजार रुपए जब्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),बजरी डंपर चालक ने रुकने के बजाए पुलिस की जीप को मारी टक्कर भाग गया।शहर के निकट डांगियावास के बिलसपुर गौशाला के पास में पुलिस की तरफ से अवैध बजरी को लेकर की गई कार्रवाई में पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ है। डंपर के चालक को रुकने का इशारा किया गया,मगर वह डंपर से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गया।
इसे भी पढ़ें – केेंद्रीय कारागार के पेड़ के खोखले भाग में हेरोइन मिली,केस दर्ज
बाद में पुलिस की अन्य गाड़ी ने उसे रोका और अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त करने के साथ उसके चालक को राजकार्य में बाधा, अवैध बजरी परिवहन,जानलेवा हमले के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार सुबह की है। डंपर चालक से अवैध बजरी से जुटाए 24 हजार 200 रुपए भी जब्त किए गए। घटना को लेकर हैडकांस्टेबल भागीरथ की तरफ से डांगियावास थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
हैडकांस्टेबल भागीरथ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार की सुबह थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस आसिमा वासवानी के साथ बिसलपुर फांटा से गांव के बीच मैराथन में ड्यूटी पर थे। ड्यूटी समाप्ति के बाद गश्त में लग गए। बिसलपुर गौशाला के पास पहुंचे। मेन हाईवे रोड पर एक डम्पर डांगियावास की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया,जिसको रुकवाने का इशारा किया गया,मगर डम्पर चालक अपना डम्पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भगाने लगा। इस पर चेतक के इंचार्ज को सूचना दी गई। डंपर का पीछा करते हुए साइड में उसे रुकने का इशारा किया तो डंपर चालक ने पुलिस की जीप को टक्कर मार दी और भाग गया। फिर पुलिस की दूसरी गाड़ी पहुुंचने पर उसे रास्ते में रोका गया।
डंपर चालक ने अपना नाम पता खातियासनी डांगियावास निवासी अरविंद उर्फ ओमाराम गोदारा पुत्र बस्तीराम होना बताया। डंपर में भरी बजरी को लेकर पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर बजरी को जब्त किया गया। उसके पास चैकिंग में 24 हजार 200 रुपए भी मिले जो अवैध बजरी से जुटाए गए थे। मामले में अब जांच एएसआई कुशालराम की तरफ से की जा रही है।