केेंद्रीय कारागार के पेड़ के खोखले भाग में हेरोइन मिली,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),केेंद्रीय कारागार के पेड़ के खोखले भाग में हेरोइन मिली,केस दर्ज। जोधपुर केंद्रीय कारागार लगातार सुर्खियों में है। दो दिन पहले ही जेल प्रहरी को गिरफ्तार करने के साथ उसे निलंबित किया गया था। एक बार फिर जेल में पेड़ के खोखले हिस्सें में कागज चिपका मिला। जांच में कागज पर सफेद पाउडरनुमा पदार्थ मिला। जो हेरोइन होना प्रतीत हुआ है। अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट हुई है।
इसे भी पढ़ें – ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग
पुलिस प्रशासन और जेल स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में सघन तलाशी करवाई गई। तलाशी के समय तहसीलदार हरदीप सिंह,एसीपी पूर्व हेमन्त कलाल,एडीसीपी पूर्व वीरेन्द्र सिंह, कारापाल हड़वन्त सिंह,उप कारापाल कविता विश्नोई ने चिन्हित स्थान वार्ड संख्या 06 के वार्ड परिसर एवं वार्ड संख्या 03 के बैरक्स एवं वार्ड परिसर,शौचालयों व बंदियों के बिस्तर एवं बंदियों की सघन तलाशी ली गई।
इस तलाशी में किसी प्रकार का मोबाइल,सिम कार्ड,दूरसंचार उपयोग की सामग्री बरामद नहीं हुई मगर वार्ड संख्या 06 के परिसर से पेड़ के खोखले सूखे भाग से कागज पर चिपके हुए काले 02 टुकड़े संभवत: अफीम,सफेद थैली में सूखा हुआ बारीक सफेद पाउडर संभवत: हेरोइन सामग्री बरामद हुई। हेरोइन की मात्रा 05.40 ग्राम निकली है।