बदमाश को पाली जिले से किया दस्तयाब
जोधपुर, शहर के शास्त्रीनगर स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 12 साल की मासूम का पड़ौसी युवक ने अपहरण कर कमरे में बंद कर छेड़छाड़ की। बच्ची को नशा सुंघाया और फिर उससे छेड़छाड़ की गई। बदमाश घटना के बाद पाली की तरफ भाग गया। पुलिस की टीमें लगाकर उसे आज दस्तयाब कर लाया गया। मेडिकल जांच में सैक्सुअल हैरेसमेंट की बात सामने नहीं आई है। छेड़छाड़ की पुलिस ने पुष्टि की है। घटना रविवार दिन में हुई थी। पीड़ित परिवार ने सोमवार को पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दी।
एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद ने बताया कि शास्त्रीनगर हलके में एक कॉलोनी की रहने वाली साढ़े बाहर वर्षीय मासूम से छेड़छाड़ की घटना हुई। रविवार को बच्ची के पैसे गिरने पर वह गली में लेने गई। तब उसके घर के पड़ौस में ही रहने वाला हैप्पी उर्फ कुंभाराम नाम का युवक उसे अगवा कर अपने कमरे पर ले गया। वहां पहले से ही उसके तीन साथी बैठे थे जो बाद में चले गए।
ये भी पढ़े :- डॉन बनने के लिए नाबालिग ने सोशल मीडिया फ्रेंड से पिस्टल खरीदने की इच्छा जताई, 36 हजार गवां बैठा
आरोप है कि हैप्पी उर्फ कुंभाराम ने इस बच्ची को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। कुछ देर होश आने पर बच्ची ने खुद को पड़ौसी के घर में पाया। पीड़ित बच्ची ने बाद में घर आकर परिजन को जानकारी दी। यह घटना रविवार अपरान्ह चार बजे के आस पास हुई। आरोपी युवक पाली की तरफ भाग गया। सोमवार को बच्ची के पिता पुलिस के समक्ष पहुंचे और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाने के साथ आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को पाली की तरफ भेजा और उसे आज दस्तयाब कर लाया गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी यहां पर किराए के कमरे में रहता है।