जोधपुर, भारत विकास परिषद् राजस्थान पश्चिम प्रान्त की आगामी वर्ष 2021-22 के लिए प्रान्तीय कार्यकारिणी के शीर्ष तीन पदों के चुनाव रीजनल पर्यवेक्षक नृत्यगोपाल मित्तल की देखरेख में बालोतरा शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से जगदीश प्रसाद शर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष, प्रदीप राठी प्रान्तीय महासचिव तथा धनराज व्यास प्रान्तीय वित्त सचिव निर्वाचित घोषित किये गये।

india-development-council-western-province-executive-elections-concluded

प्रान्तीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया, प्रांतीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने प्रान्तीय गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्रांतीय वित्त सचिव रामाकिशन भूतड़ा ने वित्त सम्बन्धित प्रगति प्रस्तुत की।

प्रान्तीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रान्त की 18 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष, प्रान्तीय कार्यकारिणी, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी व जिला प्रभारी सहित 90 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

india-development-council-western-province-executive-elections-concluded

बैठक में एक विकास रत्न, नौ विकास मित्र, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाओं व भारत को जानो, एकलगीत प्रतियोगिता व रामायण ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नन्दनवन शाखा के श्याम कुम्भट की ओर से विकास रत्न व बालोतरा शाखा के तीन कार्यकर्ताओं ने विकास मित्र बनने की घोषणा की।

इस अवसर उपस्थित सभासदों को सम्बोधित करते हुए रीजन चेयरमैन दुर्गादत्त शर्मा ने सभी सदस्यों को अपने संकल्प का स्मरण कराते हुए दायित्व बोध करवाया तथा समाज के जरूरतमन्द वर्ग की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया।

रीजनल महामंत्री त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद एक विचार है तथा स्वामी विवेकानंद हमारे पाथेय हैं। रीजनल पर्यवेक्षक नृत्य गोपाल मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए सतत रुप से सक्रीय है।

सदस्यों को परिषद के उद्येश्यों की पूर्ति के लिए समर्पण भाव से क्रियाशील रहना चाहिए। बैठक के अन्त में पूर्व प्रांतीय सरंक्षक दिवंगत दौलतमंद भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।