तीन मैचों की टी-20 श्रंखला में भारत को 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया, कैनबेरा के मनुका ओवल स्टेडियम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया, इस जीत से भारत ने तीन मैचों की टी-20 श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया लेकिन मैच भारत की झोली में चला गया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 161 रनो का सम्मानजनक स्कोर बनाया। भारत की ओर से के.ल. राहुल ने 40 गेंदों में 51 रनो की अर्धश्स्तकीय पारी खेलते हुए मैच में सर्वाधिक रन बनाए, उनका साथ मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने आये संजू सेमसन ने दिया और रनो की गति को बढ़ाया संजू सेमसन ने 15 गेंदों में 23 रनो का योगदान दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही केवल 11 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट खोया। मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली 9 गेंदों में केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 16 रन,वाशिंगटन सुन्दर ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए और मैच का आकर्षण रहे रविंद्र जडेजा ने महज 23 गेंदों में 44 रनो की तेज पारी खेलकर भारत को अच्छी फिनिशिंग दी एवं सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की मिचेल स्टार्क ने 34 रन देकर 2 विकेट, एडम ज़म्पा ने 20 रन देकर 1 विकेट , मोइसेस हेनरिक्वेस ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए एमिचेल स्वेप्सन ने 21 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। उनके ओपनरो ने 56 रनो की तेज शुरुआत दी। खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा की जगह कन्कशन नियम के तहत टीम से जुड़े युजवेंद्र चहल ने तोड़ा और भारत को मैच में वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 150 रनों का स्कोर ही बना पाई और 11 रनो से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सर्वाधिक 35 रनो की पारी खेली, डी.अर्सी.शार्ट ने 34 रन,स्टीवन स्मिथ ने 12 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 रन, मोइसेस हेनरिक्वेस ने 30 रन, मैथ्यू वेड ने 7 रन, सीन एब्बोट ने 12 रन, मिचेल स्टार्क ने 1 रन व मिचेल स्वेप्सन ने 12 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए,अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे टी.नटराजन ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए व दीपक चाहर को 29 रन देकर 1 विकेट मिला और मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुन्दर को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन सुन्दर ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। सुन्दर ने 4 ओवरों में महज 16 रन देकर ऑस्ट्रेलिया की रन गति को धीमे कर दिया जिससे वह दबाव में बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे और मैच भारत के पक्ष में चला गया।