संदिग्ध युवक के पास मिला अवैध डोडा पोस्त
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।संदिग्ध युवक के पास मिला अवैध डोडा पोस्त। महामंदिर पुलिस ने पावटा चौराहा के पास में संदिग्ध युवक को पकड़ उसके पास से अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। युवक ने प्लास्टिक थैली में अवैध डोडा पोस्त डाल रखा था। उससे 97 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला है।
इसे भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से जुआरियों की धरपकड़,16 हजार जब्त
महामंदिर पुलिस ने बताया कि ने पावटा चौराहा के पास धनलक्ष्मी रेस्टोरेंट के पास खड़े नागौर जिले के पांचोड़ी थानान्तर्गत गुड़ा भगवान दास निवासी त्रिोलक उर्फ तिलाराम पुत्र मूलाराम जाट को रोककर तलाश ली तो उसके पास एक प्लास्टिक की थैली में 97 ग्राम डोडा पोस्त मिला। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।