अवैध अफीम की खेती पकड़ी,615 पौधे बरामद एक गिरफ्तार

मेथी पालक के बीच अफीम की खेती

जोधपुर,अवैध अफीम की खेती पकड़ी,615 पौधे बरामद एक गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने डांवरा गांव में खेत पर दबिश देकर मेथी और पालक की खेती की आड़ में अवैध अफीम की खेती को पकड़ा। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वहां से 615 पौध अफीम के बरामद किए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – पत्नी को कार में नाक और मुंह दबाकर जान से मारने का प्रयास

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम को मुखबिरी सूचना मिली कि भांभुओं की ढाणी मानसागर डांवरा निवासी अचलाराम पुत्र भींयाराम जाट खेत में अफीम के पौध लगा रखे हैं। इस पर पुलिस की टीम को वहां भेजा गया। पुलिस की टीम ने मेथी और पालक की खेती की आड़ में अफीम की खेती को पकड़ा। खेत से 615 पौधे अफीम के बरामद कर आरोपी अचलाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में एएसआई जगदीश,हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल नेमाराम, मुकनसिंह,नैनाराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews