लॉक डाउन में गांव गया था, अब हिसाब मांगने पर बुलाकर पीटने का आरोप

जोधपुर, शहर के सुनारों का बास में एक बंगाली कारीगर को कमरे में बंद कर मारपीट की गई। इससे वह जख्मी हो गया। पीड़ीत ने सदर बाजार थाने में नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि कोलकाता के पश्चिमी बंगाल हाल बाईजी का तालाब निवासी शेख हसन अली पुत्र शेखचांद अली सुनारों का बास में काम करता था। वह एक ज्वैलर्स की दुकान पर कारीगर था। लॉक डाउन के चलते वह अपने गांव चला गया। अभी वह जोधपुर आया और सुनारों का बास डंडियों का चौक में शांतुन सोनी आदि से मिला और अपना पुराना हिसाब किताब मांगने लगा। बंगाली सुनार शेख हसन का आरोप है कि 9 दिसम्बर को उसे फोन कर रूपए देने के लिए शांतनु सोनी, राजेश सोनी, दिवेश सोनी ने बुलाया, फिर अपने कार्यालय में बंद कर मारपीट की। काफी देर बाद उसे वहां से जाने दिया गया। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। पीडि़त रूपए मांगता है या फिर ज्वैलर्स इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। रूपयों का लेन देन 15- 20 हजार का हो सकता है।