आईआईएचटी की पूर्व छात्रा को गोल्ड मेडल

जोधपुर,(डीडी न्यूज)आईआईएचटी की पूर्व छात्रा को गोल्ड मेडल। भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान की नई बिल्डिंग का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के फुलिया क्षेत्र में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने वाहवाही लूटने के लिए खोल दिए अंग्रेजी स्कूल-सालेचा

इस मौके पर आईएआईएचटी जोधपुर की पूर्व छात्रा श्रुति शर्मा को गत परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। संस्थान निदेशक डॉ शिवज्ञानम के जे भी इस मौके पर पश्चिम बंगाल गए और छात्रा का मनोबल बढ़ाया।

डॉ.शिवज्ञानम केजे ने बताया कि भारत में कुल 11सीआईएचटी कैम्पस है जिनमे हथकरघा और टेक्सटाईल का तीन वर्षीय कोर्स संचालित किया जाता है। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान की 18 सीटें आईएआईएचटी जोधपुर के जूरिडिक्शन में आती हैं और यह हथकरघा कोर्स पूर्णतया रोजगार उन्मुखि है।