पांच कारों को किराए पर लिया,मगर वापिस अब तक नहीं लौटाया
जोधपुर,पांच कारों को किराए पर लिया,मगर वापिस अब तक नहीं लौटाया।शहर के रेलवे स्टेशन पर टूर एण्ड ट्रेवल्स का संचालन करने वाले एक व्यक्ति से परिचित पांच कारें लेकर गया। मगर अब तक पांचों कारों को वापिस नहीं लौटाया है। पीडि़त ने इस बाबत उदयमंदिर थाने में धोखा धड़ी की रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – तीन जगहों से दुपहिया वाहन चोरी
दरगाह शिफत हुसैन कागा रोड पर रहने वाले जियाउदीन की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई कि वह टूर एण्ड ट्रेवल्स का संचालन करता है। वह गाडिय़ां किराए पर देता है। कुछ समय पर पहले उसने एक परिचित आसिफ मोहम्मद को पांच कारें किराए पर दी थी। मगर बाद में वह कारों को लौटाने के लिए टालमटोल जवाब देने लगा। अब काफी समय गुजरने के बाद भी कारों को नहीं लौटाया है। संदेह है कि कारों को कहीं खुर्दबुर्द ना कर दिया हो। इस पर उदयमंदिर पुलिस ने अब धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews