जेल में बैठकर पति ने पत्नी को धमकाया,आठ दिन पहले किया था जानलेवा हमला
- जेल के एसटीडी से फोन करना बताया
- आरोपी अभी है जेल में
- पीड़िता ने सोशल मीडिया पर की सुरक्षा की मांग
जोधपुर, शहर के प्रतापनगर स्थित चांदणा भाखर में जोशी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला पर उसके पति ने गत 23 जुलाई को दिन में जानलेवा हमला किया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। रविवार को पीडि़ता पत्नी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पति द्वारा जेल से धमकाने की बात की।
आरोप है कि जेल की एसटीडी से यह फोन किया गया। जेल में बंदियों और कैदियों को उनके परिजन से एसटीडी फोन के मार्फत बात कराई जाती है। तब रविवार को आरोपी पति तीन चार बार फोन कर इस महिला को धमकाया। पीडि़ता से प्रताप नगर पुलिस ने बातचीत की मगर वह किसी इवेंट में बाहर होना बता रही है। फिलहाल पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज होने से इंकार किया है।
प्रतापनगर में चांदणा भाखर जोशी कॉलोनी की रहने वाली सज्जन कंवर उर्फ अंजली राठौड़ जो भजन कीर्तन के कार्यक्रमों में इवेंट आदि करती है वह कई बार बाहर आती जाती रहती है। उसने लायकान मोहल्ले के सलमान से प्रेम विवाह किया था। इसके इवेंट कार्यक्रमों में आने जाने को लेकर वह मना करता था। गत 23 जुलाई को वह अपने घर पर थी तब सलमान ने जानलेवा हमला किया था। अगले दिन पुलिस ने आरोपी को हत्या प्रयास के प्रकरण में गिरफ्तार जेल भिजवया था।
इधर आज पीडि़ता सज्जन कंवर ने अपना एक वीडियो वायरल कर बताया कि उसके पति सलमान ने जेल से फोन कर जान की धमकी दी है। पीडि़ता ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी अपने वीडियो में की है। प्रतापनगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि पीडि़ता से बात की गई। मगर वह इवेंट के लिए बाहर गई हुई है। ऐसे में अभी उसकी तरफ से केस दर्ज नहीं कराया गया है। बताया गया कि आरोपी द्वारा जेल के अलग-अलग नंबरों से एसटीडी के जरिए कॉल किया गया। इसके ऑडियो भी वायरल हुए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews