पत्नी की हत्या प्रयास का आरेापी पति गिरफ्तार

जोधपुर,पत्नी की हत्या प्रयास का आरेापी पति गिरफ्तार। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। गत महिने महिला ने अपने जान से मारने के प्रयास का प्रकरण दर्ज करवाया था। महिला और उसके पुत्र की तरफ से जिला कलेक्टर को दो दिन पहले ज्ञापन देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें – हृदय रोग एवं बीपी निःशुल्क जांच शिविर रविवार को

महामंदिर की रहने वाली एक महिला की तरफ से गत दिनों मामला दर्ज करवाया गया था। उसका आरोप था कि उसका पति चौहाबो सेक्टर 11 निवासी मुकेश जैन ने हत्या का प्रयास किया। उसे जबरन विषाक्त पदार्थ पिलाने के साथ चुन्नी से गला घोंटने की कोशिश की थी। पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दो दिन पहले महिला की तरफ जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच ज्ञापन दिया गया था। पुलिस ने अब आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews