मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने किया थाना एवं चिकित्सालय का निरीक्षण

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने किया थाना एवं चिकित्सालय का निरीक्षण

जोधपुर, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने बुधवार को लूनी पुलिस थाना एवं पुलिस थाना राजीव गांधी नगर का औचक निरीक्षण किया। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने लूणी एवं राजीव गांधी नगर पुलिस चौकी में व्यवस्थाओं को देखा तथा वहां सीसी टीवी कैमरे नही लगे होने पर शीघ्र ही थानों में सीसी टीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिए। जस्टिस व्यास ने पूर्व में ही सभी पुलिस थानों में सीसी टीवी कैमरे लगाये जाने के संबंधित उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए थे।

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने किया थाना एवं चिकित्सालय का निरीक्षण

उन्होंने इससे पूर्व पाली जिले के पुलिस थाना रोहट एवं राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय रोहट का भी औचक निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत की तथा चिकित्सालय द्वारा मिलने वाली निःशुल्क दवाईयों एवं अन्य सुविवधाओं के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने चिकित्सालय में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता नीरज माथुर से तुरंत प्रभाव से पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता एवं स्टाफ के संबंध में भी जानकारी ली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts