ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग
मची अफरातफरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग। शहर के न्यू कोहिनूर सिनेमा के नजदीक एक कॉलोनी स्थित गैस गोदाम में सोमवार की दोपहर में भीषण आग लग गई। गोदाम से धुंआ निकलते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
इसे भी पढ़ें – एमडीएमएच के जनाना विंग के ओटी में लगी आग
आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण पता नहीं चला है, मगर आशंका जताई जाती है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। यहां गोदाम में ऑयल रखा हुआ था।
दमकल सूत्रों के अनुसार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू कोहिनूर सिनेमा हॉल के निकट एक कंपनी का गैस गोदाम है जहां पर ऑयल रखा हुआ है। गोदाम से धुंआ निकलते देख बाद में दमकल स्टेशन को सूचना दी गई। इस पर बासनी,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और शास्त्रीनगर से दमकलें ऐहतियात के तौर पर रवाना की गई।
दोपहर तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रहे। आग लगने से एकबारगी क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने अपने स्तर पर पहले आग को बुझाने का प्रयास किया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।