मानसिक विमंदित 150 बच्चों के साथ होली स्नेह मिलन
लोको रनिंग स्टाफ सेवा ग्रुप एक पहल और एसबी मेमोरियल ट्रस्ट का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसिक विमंदित 150 बच्चों के साथ होली स्नेह मिलन। जोधपुर मंडल लोको रनिंग स्टाफ सेवा ग्रुप ‘ एक पहल’ और एसबी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें – दया जोशी बनी एनयूजे की प्रदेश अध्यक्ष
गुरु कृपा मानसिक विमंदित छात्रावास एवं अनुसंधान केंद्र, आंगणवा में 150 से अधिक बच्चों को दोपहर का विशेष भोजन वितरित किया गया। उनके साथ पुष्प और गुलाल से होली खेली गई। इस आयोजन में जोधपुर के लोको पायलट,ट्रेन मेनेजर साथी और एस बी मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य शामिल हुए।
एक पहल ग्रुप द्वारा आगामी रामनवमी मेले में सेवा,गर्मियों में स्टेशन पर जलसेवा और रामदेवरा मेले में भंडारे की व्यवस्थाओं पर चर्चा भी की गई।