Doordrishti News Logo

अब तक 50 से ज्यादा जेल कार्मिकों की तबीयत बिगड़ी,आईसीयू में चल रहा उपचार

जोधपुर,वेतन विसंगति में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जोधपुर सेंट्रल जेल प्रहरी लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। जोधपुर सेंट्रल जेल से सोमवार तक अस्पताल पहुंचने वाले जेल कर्मचारियों की संख्या 50 को पार कर चुकी है। इनमें से 4 जेल प्रहरियों की हालत गंभीर है। जिनको इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। इधर दोपहर में शहर विधायक मनीषा पंवार जेल कर्मियों के धरनास्थल पर पहुंची और उनकी बात को प्रदेश सरकार के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसको गंभीरता से लिया और जल्द की उचित कार्रवाई को कहा है।

ये भी पढ़ें- जोशी ने डीसीएम का पदभार संभाला

छह दिन से बैठे धरने पर 

पुलिस कर्मियों के समान वेतनमान की मांग को लेकर जेल प्रहरी पिछले 6 दिन से भूखे रहकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले 7 दिन तक उन्होंने सांकेतिक हड़ताल भी की थी लेकिन अब वह अपनी मांगें मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। जोधपुर सेंट्रल जेल सहित प्रदेश की 100 जेलों के कर्मचारियों ने पिछले 6 दिन से खाना नहीं खाया है और मैस का बहिष्कार कर रहे हैं। इसी कारण लगातार जेल प्रहरियों की तबीयत खराब हो रही है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी तक रेवंत सारण,सुरज्ञन,दिनेश सिंह और दिनेश को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- इनामी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,क्रेटा कार से पुलिस जीप को मारी टक्कर

पांच महिने से नहीं हो रही सुनवाई 

जेल कर्मचारियों का आरोप है कि इससे पहले जब उन्होंने जनवरी माह में आंदोलन किया था तो सरकार की तरफ से मांगे मान लेने का आश्वासन मिला था। लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से किसी प्रकार की पहल नहीं होने के कारण एक बार फिर से इनका आक्रोश बाहर आ गया। अब सरकार की ओर से किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं होने तक वे भूखे रहकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews