rail-traffic-affected-due-to-doubling-work-2

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर,मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर नांद्रे-सांगली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टर लॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये रेलसवाएं प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें- जनरल डिब्बों के यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू- जोधपुर ट्रेन जो 26 जून को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 2 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू- जोधपुर ट्रेन जो 28 जून को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 1 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 16534, बैंगलूरू- जोधपुर ट्रेन जो 25 जून को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 1 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

ये भी पढ़ें- बेरी पाश्वनाथ मन्दिर का ध्वजा पाटोत्सव सम्पन्न

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

1. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू- जोधपुर एक्सप्रेस जो 21जून को बैंगलूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मिराज-कुर्डुवाडी-दौंड होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 16507, जोधपुर- बैंगलूरू एक्सप्रेस ट्रेन जो 29 जून को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दौंड-कुर्डुवाडी-मिराज होकर संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews