Doordrishti News Logo

दस हजार की रिश्वत लेते एसआई परीक्षास्थल के बाहर ही पकड़ा

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कमिश्ररेट के जिला पूर्व में बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल नेमाराम को आज दस हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो ने उसे पकड़ऩे के लिए टीम पीडि़त के साथ एसआई परीक्षा स्थल पर ऐसे घूम रही थी मानों वे छात्र हैं और परीक्षा देने आए हैं। मगर हैड कांस्टेबल उन्हें पहचान नहीं पाया और रिश्वत लेते पकड़ा गया। सबसे बड़ी बात है कि कार्रवाई के समय हेड कांस्टेबल एसआई परीक्षा की ड्यूटी में तैनात था और कार्रवाई के दौरान वर्दी से रिश्वत की 10 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है।

हेड कांस्टेबल ने चोरी के मामले में एफआर लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीडि़त की तरफ से इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों में दी गई थी। शिकायत की जांच के बाद प्रमाणित होने पर बुधवार को एसीबी ने कार्रवाई कर हेड कांस्टेबल नेमाराम को पकड़ लिया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि बीजेएस निवासी विजय सिंह ने उचियारड़ा के खसरा नम्बर 17 में कुछ लोग द्वार अतिक्रमण की शिकायत बनाड़ थाने में दर्ज करवाई। ऐसे में उसने सरपंच पति हरिराम व वार्ड पंच गजेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसकी जांच डिगाड़ी चौकी के हेड कांस्टेबल नेमाराम ने की। तब  नेमाराम ने मामले में दर्ज आरोपियों से विजय सिंह का राज़ीनामा करवा एवज में 20 हजार रुपए दिए।

उसी समय हेड कांस्टेबल नेमाराम ने 6 हजार विजय सिंह से वापस ले लिए और बाकी राशि देने का दबाव बनाता रहा। इस बीच परिवादी के खिलाफ वार्ड पंच द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जिसकी जांच भी हेड कांस्टेबल नेमााम कर रहा था। इस मामले में एफआर लगाने के एवज में हेड कांस्टेबल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत एसीबी में की। 13 सितम्बर को शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई की गई।
एएसपी लखावत ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर गोपनीय सत्यापन करवाए जाने पर पता चला कि आरोपी दस हजार की डिमांड कर रहा है। इस पर उप निरीक्षक पुलिस भर्ती की परीक्षा के समय गोदारों की ढाणी ग्लोबल स्कूल में ड्यूटी के बीच हेड कांस्टेबल ने परिवादी से दस हजार रुपए लेकर वर्दी की दाहिने जेब में डाल दिए। जिसे जब्त कर लिए गए। हैडकांस्टेबल नेमाराम से अब एसीबी की तरफ से पूछताछ जारी है।

ये भी पढें – कमिश्ररेट में खुलेगा एक और नया पुलिस स्टेशन, कुल 27 पुलिस थाने हो जाएंगे

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी

October 27, 2025

दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा

October 27, 2025

गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल

October 27, 2025

पाक विस्थापित का मर्डर: घर के आंगन में पड़ा मिला शव,हाथ पैर बांधे हुए

October 27, 2025

राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त

October 27, 2025

योजनाओं का क्रियान्वयन और समय का संयोजन ही परिणाम देता है-विजयानंद

October 27, 2025

युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

October 27, 2025

जोधपुर: वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

October 27, 2025

रानीखेत एक्सप्रेस नवंबर में 18 ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी

October 27, 2025