happy-to-get-the-benefits-of-nine-schemes-together

नौ योजनाओं का लाभ एक साथ पाकर मन प्रफुल्लित

  • महंगाई राहत शिविर
  • गरीबों को खुशी देने वाली सरकार दी दुआ

– आकांक्षा पालावत
(पीआरओ जोधपुर)

जोधपुर,गांवों में बंट रही राहत को पाने के लिए इन दिनों महंगाई राहत कैंपों में ग्रामीणों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने आने वाले लोगों में कई तो अपने परिवार के साथ आकर शिविर की गतिविधियों को देख रहे हैं और योजनाओं तथा इनके लाभ के बारे में अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए जानकारी भी पा रहे हैं। उत्साहित ग्रामीणों की उम्मीदें पूरी होने की खुशी इनके चेहरों से तब झलकती है,जब गारन्टी कार्ड पाकर कृतज्ञता के भाव छलकने लगते हैं।

ये भी पढ़ें- नवलाराम को मिला 9 योजनाओं का लाभ

जिले के देचू उपखण्ड अन्तर्गत सेतरावा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे शिविर में चोरड़िया निवासी 65 वर्षीया सुआ/फूल भारती को एक साथ नौ योजनाओं का लाभ मिला।
शिविर प्रभारी जवाहर चौधरी ने बताया कि इनमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- कृषि,मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ शामिल है। लाभार्थी ने इन लाभों को पाकर अत्यन्त भाव विह्वल होते हुए कहा कि यह सब देख कर दिल बाग-बाग हो गया। गरीबों को खुशी देने वाली सरकार को भगवान इतनी खुशी और ताकत दे कि इससे कई गुना उदारता के साथ जनता का भला कर सकें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews