जिम्नास्टिक प्रतियोगिता संपन्न
राजस्थान स्थापना दिवस
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिम्नास्टिक प्रतियोगिता संपन्न।राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार राजस्थान स्थापना दिवस पर रविवार को चैनपुरा इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में जूनियर,सब-जूनियर तथा सीनियर वर्गों के जिम्नास्टिक मुकाबले हुए।
इसे भी पढ़िए – साढ़े चार किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार
समापन समारोह में जिला जिम्नास्टिक तदर्थ समिति द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला जिम्नास्टिक तदर्थ समिति के संयोजक शक्ति सिंह रावलोत,कान सिंह,भागीरथ सिंह तथा परमेश्वर प्रजापत उपस्थित थे। प्रतियोगिता के विजेताओं को खेल अधिकारी तारा चौधरी एवं शक्ति सिंह रावलोत ने सम्मानित किया।
जिला प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जिम्नास्टिक प्रशिक्षक भवानी सिंह ने प्रस्तुत किया। समारोह में भवानी सिंह,विशाल मिश्रा,अरुण शर्मा,कपिल गहलोत, मांगीलाल विश्नोई,विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि,प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने भाग लिया। यह आयोजन खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने एवं जिम्नास्टिक खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।