संभागीय आयुक्त को दी विदाई

जोधपुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और हाल ही में जोधपुर से जयपुर स्थानांतरित हुए निवर्तमान संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा का सम्मान करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा है। मंगलवार को उनका निवास व कार्यालय में जिला कलेक्टर सहित कई अधिकारियों और संस्था-संगठनों की तरफ से अभिनंदन किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में आज डॉ. समित शर्मा को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उनका जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. समित शर्मा ने कहा कि जहां भी सेवा का अवसर मिला वहां जनहित को ध्यान में रखा और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता के हित में निर्णय लिए।

अधिकारियों के अलावा डॉ समित शर्मा का मोयल मार्शल आर्ट क्लब जोधपुर, जोधपुर जिला फेंसिंग एसोसिएशन, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर तथा जोधपुर जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा अभिनंदन किया गया। जिला संघ के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल ने संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि समित शर्मा ने अल्पकाल में ही बेहतरीन प्रशासन से अनूठी छाप छोड़ी है। सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से उनके द्वारा जोधपुर कार्यकाल में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। इस मौके पर खास बात यह रही कि समित शर्मा ने खुद से पहले अपने पिता सुरेंद्र शर्मा का सम्मान करवाया और कहा कि इनकी वजह से ही आज मेरी पहचान है। सोसायटी के उपाध्यक्ष सूरज एस गांग ने बताया कि निवर्तमान संभागीय आयुक्त डॉ.समित शर्मा के निवास पर जाकर सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में सदस्य ललित सुराणा, प्रवीण मेढ़, मोहम्मद साबिर, अमृता एस डूडीया, मोहम्मद इरफान, हेमन्त लालवानी व अभिषेक भाटी सभी ने शर्मा का अभिनंदन करने के साथ सोसायटी की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान निवर्तमान संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने खुद से पहले अपने जन्मदाता पिता सुरेंद्र कुमार शर्मा का अभिनंदन करवाया और उसके बाद खुद अभिनंदन को तैयार हुए। इस अवसर पर समित शर्मा ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि, पिता सुरेंद्र शर्मा की वजह से ही आज तक कामयाब हो पाया हूं इस दौरान समित शर्मा के पिता सुरेंद्र शर्मा व खुद समित शर्मा भी कुछ क्षण के लिए भावुक हो गये। इस अवसर पर समित शर्मा ने अपने निवास पर तैयार की गई नर्सरी में से सभी सोसाइटी के सदस्यों को पौधे भी वितरित किए और विश्वास व्यक्त किया कि इन पौधों को संरक्षण देकर इन्हें पनपाने का काम करेंगे। अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भगवानाराम फौजी, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा के जिलाध्यक्ष गोविन्ददास पाटवा और श्रीविश्वकर्मा सत्संग समिति के अध्यक्ष पंकज जायलवाल ने डॉ. समित शर्मा और उनके पिता सुरेंद्र कुमार शर्मा का उनके निवास पर साफा व मोतियों की माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया और उनके द्वारा जोधपुर में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डॉ समीत शर्मा ने सभी शुभचिंतकों को गिलोय का पौधा व सैनेटाइजर भेंट कर धन्यवाद दिया।