gravel-mafia-clashed-in-film-style-in-dhundada-one-died

धुंधाड़ा में बजरी माफिया फिल्मी अंदाज में भिड़े,एक की मौत

जोधपुर, शहर के निकट लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में देर रात बजरी माफिया आपस में भिड़ गए। इसमें एक शख्स बुरी तरह जख्मी हुआ। जिसे घायलावस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया। देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी थी।

जानकारी के अनुसार देर रात धुंधाडा गांव में नदी में बजरी के खनन करते माफियाओं के बीच जंग छिड़ गई। फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे की गाडियों को टक्कर मारी गई। बताया गया कि इसमें एक शख्स ओमाराम पटेल बुरी तरह जख्मी हुआ। जिसे देर रात मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

बोरानाडा एसीपी जेपी अटल ने बताया कि घायल ओमाराम पटेल को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद देर रात तक पुलिस बल को भी धुंधाड़ा में लगाया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews