nurse-working-in-umaid-hospital-strangled-to-death

उम्मेद अस्पताल में कार्यरत नर्स की गला दबाकर हत्या

  • स्मोकिंग और ड्रिंक से टोका तब लिव इन में रहने वाले युवक ने दबाया गला
  • मेडिकल बोर्ड से कराए पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
  • फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस पहुंंची थी घर
  • शव जमीन पर पड़ा मिला
  • हत्या का आरोपी उसका ड्राइवर गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के उम्मेद अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्स की 8 सितंबर को उसके घर पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। उसको गला दबाकर मारा गया। पुलिस ने आरोपी उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वह ड्राइवर के साथ में लिव इन में रह रही थी। पूर्व पति उसे छोड़ चुका था। बताया गया कि मृतका का अपने पति के साथ भी विवाद चल रहा था और उसके शादी को चार साल ही हुए थे।

हत्या के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ड्रिंक और स्मोकिंग करता था, जिसके बारे में वह उसके कई बार टोकती रहती और यह सब करने से मना करती थी। जिस दिन घटना हुई उस दिन में भी दिन मेें शराब पी और स्मोकिंग की थी। वह ड्यूटी से लौटी तब तकरार हुई थी। जिसके चलते उसका गला दबाकर मार दिया।
शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में प्रेम प्रकाश प्रजापत निवासी झालावाड़ के बसेरा मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री झालरापाटन झालावाड़ निवासी सरिता पत्नी वैभव अग्रवाल उम्मेद अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। 8 सितंबर को उसके साथ ही रहने वाले कार ड्राइवर हरीश सुमन माली ने उनको बेटी की मौत की खबर दी जिसके बाद वो जोधपुर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि 7 सितंबर की रात्रि को मिल्कमैन कॉलोनी गली नम्बर दो में रहने वाली सरिता ड्यूटी से घर लौटी थी। वहां पर उसके साथ रहने वाले कार चालक हरीश माली के साथ खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। रात को महेश नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि सरिता ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था।

थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेें नर्स सरिता की गला दबाकर मौत की पुष्टि हुई। ऐसे में आरोपी उसके ही गांव में रहने वाले हरीश सुमन माली को अब गिरफ्तार किया गया है।

सरिता दो माह की गर्भवती भी हुई, मगर वह गिर गया

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि सरिता दो माह की गर्भवती भी हुई थी। मगर किसी कारण से उसका गर्भ गिर गया। जिस वजह से वह कुछ परेशान रहने लगी थी। हत्या का कारण मुख्य रूप से हरीश सुमन माली द्वारा शराब सेवन और स्मोकिंग रहा है।

ई-मित्र चलाता था, फिर सरिता के साथ रहने लगा

पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपी पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास कोतवाली झालावाड़ निवासी हरीशचंद सुमन माली पुत्र महेशचंद माली पहले वहां पर ई-मित्र कियोस्क चलाता था। वह सरिता के पिता की गाड़ी चलाता था। सरिता का अपने पति से ब्रेकअप के बाद वह उसके साथ जोधपुर आ गया। सरिता उम्मेद अस्पताल जेएनएम के पद पर कार्यरत थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews