जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे वर्चुअल मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना सिंह ने ग्रैंड पेरेंट्स डे के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। केजी नर्सरी तथा प्रेप कक्षा के अध्यापिकाओं ने ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चों तथा दादा-दादी के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया।

नर्सरी, केजी तथा प्रेप के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर दादा-दादी का स्वागत किया। बच्चों ने दादा दादी के प्रति प्रेम तथा सम्मान प्रकट करने के लिए गाना गाया। इस अवसर पर दादा दादी के लिए लोरी प्रतियोगिता, हिंदी वर्णमाला तथा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दादा-दादी ने भी इस प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

दादा दादी ने बच्चों को उनकी पसंद का खाना अपने हाथ से खिलाया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए बच्चों के लिए कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। प्रेप के विद्यार्थियों ने दादा-दादी के साथ डांस करके इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

ये भी पढें – वैश्विक पहचान बना रही है हिंदी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews