Doordrishti News Logo

राज्यपाल मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे

जोधपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। राज्यपाल के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़,डीसीपी (पूर्व) डॉ.अमृता दुहन,ग्रामीण विशेषाधिकारी हर्जीलाल अटल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीणा,एडीएम ग्रामीण ओपी मेहरा ने राज्यपाल की अगुवानी की।

एयरपोर्ट पर राज्यपाल मिश्र को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल मिश्र एयरपोर्ट से आईआई टी परिसर के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़िए- बच्चों की स्कूल फीस जमा करवाने जा रहे ग्रामीण को लूटा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र जोधपुर आईआईटी परिसर में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात 3 बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ‘कौमार्कोंन-23’ का शुभारंभ करेंगे। सायं 4.30 बजे महामहिम एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews