government-school-headmaster-and-teacher-arrested-for-taking-bribe-of-two-thousand

सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीएड इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र देने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत

जोधपुर,सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर इकाई ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंधार ढाणा मथानिया के प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक को दो हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने एक बीएड प्रशिक्षणार्थी से बीएड इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र देने की ऐवज में रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि बीएड इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र देने की ऐवज में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंधार ढाणा मथानिया के प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह व शिक्षक सांवरमल द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें- वीडियो बनाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस पर एसीबी जोधपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के सुपर विजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो वह सही निकली। इस पर आज पुलिस निरीक्षक सुनिता कुमारी मय टीम ने ट्रैप का आयोजन करते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह व शिक्षक सांवरमल को परिवादी से दो हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह जोधपुर में बालसमंद स्थित शिवजी नगर नाले के पास रहता है। सांवरमल सीकर जिले में दाता राम गढ़ तहसील के नया बास गांव का रहने वाला है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews