वीडियो बनाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,वीडियो बनाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
विवाहिता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि एक महिला की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया था कि वह बासनी इलाके में किराए पर रहती थी। तब उसके ससुराल के पड़ौस की ढाणियों में रहने वाला अजाराम उसकी पुत्री गांव में बीमार होने पर अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गया था। वापस आते समय देर शाम हो गयी, तब कांकड़ में गाड़ी रोक कर अश्लील वीडियो और फोटो खींच लिए और उसे ब्लैक मेल कर जबरदस्ती करने लगा।
ये भी पढ़ें- समस्या जितनी बड़ी हो समाधान उसी में खोजना चाहिये-मेजर जनरल(सेनि) सिंह
इससे परेशान होकर वह जोधपुर पति के पास आ गई। अजाराम बाद में जोधपुर आकर वीडियो वायरल की धमकियां देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अब आरोपी कुड़ी निवासी अजाराम को गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews