कुम्हार प्रजापति समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सामान

  • समारोह 600 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
  • प्रतिभाओं को समाज के जरिए तरासने एवं प्रोत्साहन की जरूरत

जोधपुर,पुरबिया प्रजापति कुम्हार छात्रावास संस्थान द्वारा बारहवां प्रतिभावान विद्यार्थियों का सामान समारोह कुमार प्रजापत छात्रावास पाली रोड के सभागार में रविवार को आयोजित किया गया।

यह भी पढ़िए – श्रीमाली ब्राह्मण समाज की 250 प्रतिभाओं का सम्मान

कुम्हार छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति के निर्देशन में सलाहकार पूर्व वार्डन पुखराज प्रजापति बनावड़िया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र नागोरी ने बताया कि प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह में इस वर्ष 2023-24 में दसवीं,12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक व स्नातक एवं स्नातकोत्तर के ओवरऑल 60 प्रतिशत प्राप्तांक एवं देश की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं का सम्मान, एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारी, राष्ट्रपति स्काउट गाइड पुरस्कार प्राप्त,खेल के क्षेत्र में जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रतिभावान छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया।

सचिव अर्जुन कुमार बनावडिया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रो डॉ प्रदीप प्रदीप कुमार प्रजापति कुलपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविका माल आईआरएस, अतिरिक्त आयुक्त आयकर विभाग नई दिल्ली ने की। विशिष्ट अतिथ्य मदनलाल प्रजापति अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं केयरटेकर जिला कलेक्टर जोधपुर, डॉ प्रेम कुमार प्रजापति-सहायक निदेशक मस्तिष्क एवं पशुपालन विभाग राजस्थान,डॉ प्रवीण प्रजापति,सहायक आचार्य राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ओमप्रकाश सिनावडिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर इत्यादि की उपस्थिति रही।

छात्रावास संस्थान के द्वारा इन सभी को मारवाड़ की परंपरा अनुसार साफा,दुपट्टा,माला,स्मृति चिन्ह और श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं गणेश पूजन से हुई।

उसके पश्चात विभिन्न परीक्षाओं में मैरिट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं,केंद्र एवं विभिन्न राजकीय सेवा में चयनित होने वाले प्रतिभागियों सहित कार्यक्रम समारोह के भामाशाह जेठुलाल जग्रवाल उगमराज प्रजापत,ठेकेदार श्रवण कुमार एणिया,ठेकेदार परसराम जस्साराम बनावडिया, किशनलाल तेनगरिया,राकेश बटाणिया,मनोज कुमार सिनावडिया मुकेश बटाणिया इत्यादि का साफा माला से सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक मंत्री सुखसंतोष एवं खेल मंत्री दिनेश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति छात्रावास में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक पृष्टभूमि एव वॉलीबाल,क्रिकेट सहित लगभग 150 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र मेडल मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

छात्रावास के सचिव अर्जुन प्रजापत ने स्थापना और उसकी विशेषता एवं रचना के बारे में जानकारी दी। छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परस राम प्रजापति ने आगामी समय में कुमार प्रजापति संस्थान द्वारा बालिका छात्रावास झालामंड एवं कुमार समाज आरोग्य भवन धर्मशाला एम्स जोधपुर भवन और छात्रावास संस्थान में नए कमरे एवं लाइब्रेरी निर्माण के संबंध में विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर छात्रावास संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बाबूलाल प्रजापत की असामयिक निधन हो जाने एवं अमर शहीद अग्नि वीर डाउलाल कुचावटिया बाड़मेर का ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य निर्वाण के दौरान भारत के सर्वोच्च बलिदान क्रॉस कंट्री रेस में मेडल जीत कर ड्यूटी के दौरान घायल हो जाने पर दौरने इलाज चंडीगढ़ उधमपुर नगर मिलिट्री हॉस्पिटल में शहीद हो गए थे, जिन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र एवं राज्य सरकार से शहीद का दर्जा एवं विभिन्न परिलाभ देने की मांग की।

छात्रावास संस्थान के मुख्य संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया ने बताया कि बाहरवें प्रतिभावान छात्र-छात्रा सामान समारोह को लेकर छात्रावास संस्थान के संरक्षक बालकिशन सिनावड़िया नेतृत्व में महासचिव सेठाराम हरकीया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतू नागोरी,सचिव अर्जुन बनावड़िया,उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल,किशन लाल तेनगरिया, नेमीचंद मोरवाल प्रहलाद राम प्रजापत एवं कोषाध्यक्ष चेतन सिनावड़िया,उपकोषाध्यक्ष बाबूलाल बनावड़िया,सहसचिव नन्दुराम सिनावड़िया,खेल मंत्री दिनेश एणिया,सांस्कृतिक मंत्री राकेश बटाणिया,सुख संतोष हरकिया, संगठन मंत्री शिवराज लोदवाल, सुरेश नागोरी,सलाहकार पुखराज बनावड़िया,ओमप्रकाश खटनावलिया,श्रवण कुमार एणिया, सदस्य ईश्वर कुमार, मनोहर लाल  उगमराज की रही और इन्होंने अपने जिम्मेदारी एवं विभिन्न प्रकार के दायित्व का का निर्वहन सफलतापूर्वक किया। संचालन संस्थान के चेतन प्रजापत एवं सुनील लोदवाल ने किया।