जोधपुर, कोरोना की महामारी के संकट के समय ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी जोधपुर के विभिन्न अस्पतालों में टीकाकरण से पहले रक्तदान के शिविर लगाएगी ताकि आने वाले समय में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न हो। सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है जिसमें टीका लगने के पश्चात 72 दिन तक रक्तदान नहीं किया जा सकता। इसी बात को ध्यान रखते हुए ग्लोबल रिलीफ सोसायटी सभी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में छोटे-छोटे कैंप आयोजित करेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के लिए रक्त संग्रहण की गाड़ी भेज कर उसी के अंदर रक्तदान किया जाएगा।
इसी कड़ी में रविवार को उम्मेद अस्पताल के ब्लड बैंक व अंबिका ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहकारिता विभाग की इंस्पेक्टर दीपाली सोनी ने पहली बार रक्तदान किया। इसी तरह चंद्र प्रकाश सोनी ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान कर मिसाल कायम की।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को भदवासिया में आनंद कोठारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविरों में कोविड-19 की पालना की जारी है।