मंडोर में दो शादी समारोह पर कार्रवाई, 50 हजार जुर्माना लगाया

जोधपुर, कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना किए जाने पर मंडोर पुलिस की तरफ से रात को दो मैरिज गार्डनों में चल शादी समारोह से 50 हजार रूपए जुर्माना वसूला। यहां पर 50 से ज्यादा मेहमान दोनों समारोह में नजर आए। पुलिस ने कोविड की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मंडोर स्थित महर्षि मैरिज गार्डन एवं गीता शंकर मैरिज गार्डन में दो परिवार के शादी समारोह चल रहे थे। यहां पर निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमानों को देखा गया। तब तिलक नगर माता का थान निवासी श्रीराम पुत्र बाबूलाल एवं राजेंद्र माहेश्वरी पुत्र सोहनलाल पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई में एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, मंडोर थानाधिकारी सुरेशवंद्र सोनी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़े :- ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी

Similar Posts