बच्चियों से फैक्ट्री में कराया जा रहा था काम, बालश्रम से तीन मुक्त

बच्चियों से फैक्ट्री में कराया जा रहा था काम, बालश्रम से तीन मुक्त

जोधपुर, शहर में बालश्रम नहीं रूक रहा। कई फैक्ट्रियों और संस्थानों में बालश्रम करवाया जा रहा है। शहर की मंडोर पुलिस ने दो फैक्ट्रियों पर रेड देकर बालश्रम करने वाली दो बालिकाओं और एक बालक को मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द किया। संबधित फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मंडोर पुलिस ने बताया कि एसआई महावीर सिंह को सूचना मिली कि मंडोर 9 मील के समीप की एक फैक्ट्री में बालिकाओं से काम लिया जा रहा है। तब पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने यहां से दो बालिकाओं को मुक्त करवाते हुए फैक्ट्री मालिक थानसिंह के खिलाफ जेजे एक्ट मेें केस बनाया। इसी प्रकार एक अन्य फैक्ट्री से बालक को बालश्रम मुक्त करवाने के साथ इन्हें चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। इस फैक्ट्री के मालिक हुकमाराम के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts