संदिग्ध युवक के पास में मिला गांजा,गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),संदिग्ध युवक के पास में मिला गांजा,गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने भदवासिया पुल के नीचे संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास में गांजा मिला। इस पर आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
जोधपुर: इंवेस्टमेंट के नाम पर युवक से ठगी 17 लाख ऐंठे,46 लाख और मांगे
महामंदिर पुलिस ने बताया कि सांयकालीन गश्त में भदवासिया पुल के नीचे एक संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी ली गई। तब उसके पास में 105 ग्राम गांजा मिला। आरोपी युवक नागौर जिले के भावण्डा स्थित शंखवास निवासी भरत पुत्र रामनिवास शर्मा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे गांजे के बारे में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।