हर्षोल्लास से मनाया गणगौर

-महिलाओं में भारी उत्साह

जोधपुर,शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों में शुक्रवार को महिलाओं की आस्था का मशहूर लोक पर्व गणगौर बहुत ही उत्साह,उल्लास और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस पर्व को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। पावटा ‘बी’ रोड स्थित जालम विलास निवासी कल्पना पसारी ने बताया कि घर में पूर्ण साज सज्जा के साथ गणगौर माता को परंपरागत रुप से नए वस्त्र, आभूषण पहनाये गए। शाही तरीके से पूजा अर्चना की गई। कॉलोनी की श्वेता राठी,कविता,मनीषा,शकुंतला आदि कई बहनों ने व्रत रखकर कथा सुना कर मांगलिक गीत गाए। अंत में सभी ने एक दूजे को गणगौर की शुभ कामनाएं और बधाइयां दी।

यह क्लिक करके एप इंस्टॉल कीजिए –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews