Doordrishti News Logo

जुआरियों की धरपकड़,राशि बरामद

जोधपुर,जुआरियों की धरपकड़, राशि बरामद।सार्वजनिक स्थान पर गुब्बाखाई कर रहे कुछ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से जुआ राशि बरामद की गई।

माता का थान पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल प्रतापाराम ने भवानी होटल के पास बनाड़ केन्ट क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे अब्दुल गनी को गिरफ्तार 430 रुपए की राशि और पर्चिया जब्त की।

इसे भी पढ़ें – आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में वांटेड दो हजार का इनामी गिरफ्तार

इसी तरह एयरपोर्ट थाने के एएसआई अमर सिंह ने सांसी कॉलोनी में गुब्बाखाई कर रहे पूनाराम को गिरफ्तार कर पर्चियां जब्त की।

धारदार हथियार बरामद 
महामंदिर थाने के एएसआई अमराराम ने हेमसिंह कटला रेलवे दीवार के पास चाकू लेकर घूम रहे रईस उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद युसुफ को गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।