खजवाना रेलवे स्टेशन से पहली बार माल लदान शुरू हुआ
जोधपुर, रेल मंडल की बीडीयू के प्रयास से खजवाना रेलवे स्टेशन से पहली बार माल लदान शुरू हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने आज खजवाना रेलवे स्टेशन से पहली बार क्लिंकर से भरी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अम्बूजा सीमेंट द्वारा क्लिंकर से लदान की गई मालगाड़ी को जोधपुर मंडल के खजवाना रेलवे स्टेशन से दादरी रेलवे स्टेशन तक के लिये रवाना किया गया है।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा ने बताया कि जोधपुर रेलवे मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के लगातार प्रयासों से रेलवे को नये उत्पाद तथा नये स्टेशनों के लिए माल परिवहन के लिये प्राप्त हो रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल ने बताया कि किलंकर के इस बॉक्स एन रैक लदान से मंडल को 35 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अम्बूजा सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सुंदर सैनी ने बताया कि कंपनी रेल द्वारा माल परिवहन करने में किफायत देखते हुए इस लदान को लगातार रखा जायेगा।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने अम्बूजा सीमेंट के प्रतिनिधियों को रेलवे द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा माल लदान के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया। खजवाना रेलवे स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय द्वारा मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते समय जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा,अंबुजा सीमेंट की ओर से डॉ सुन्दर सैनी, उपाध्यक्ष एवं लोजिस्टिक्स हैड (नार्थ वेस्ट), हेमेंद्र राठोड़, युनिट हैड, मारवाड़ मुंडवा उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews