‘कायलाना की नैसर्गिकता को बरकरार रख बनाएं सौन्दर्य विकास का प्लान’

जोधपुर,कायलाना व तखतसागर के सौन्दर्यकरण की राह खुली। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को कायलाना के सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्य के संबंध में झील व उसके आसपास के क्षेत्र का सघन अवलोकन किया। उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. इन्द्रजीत यादव से इस पूरे क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए कायलाना एवं तखतसागर के सौन्दर्यकरण विकास कार्य के प्रोजेक्ट पर कार्य कर प्रस्तावित प्लान बनाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस स्थान व इन झीलों के नैसर्गिकता को सहेजते हुए इसके सौन्दर्य को बढ़ाने पर आधारित प्लान द्वारा आगामी समय में इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा।निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ जोधपुर विकास प्राधिकरण के उप सचिव राकेश शर्मा, अधीशाषी अभियंता सुबोध माथुर, सहायक अभियंता सुनील बोहरा, कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र मेवाड़ा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews