फास्ट फूड के कारखाने से पांच बालश्रमिकों को कराया मुक्त

जोधपुर, मानव तस्करी यूनिट जिला पूर्व ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक कारखाना से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एएचटी जयपुर तथा बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले ऑपरेशन मासूम, बालश्रम अभियान के तहत आज कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त भुवन भूषण यादव के दिशा निर्देश पर मानव तस्करी यूनिट पूर्व के प्रभारी सुरेश पोटलिया, हैडकांस्टेबल गिरधारी सिंह, महिला कांस्टेबल संजू चौधरी, बेबी, कांस्टेबल साहबराम द्वारा शनिवार को गली न. 5 गांधीपुरा बीजेएएस में दुमंजिला भवन में दबिश दी। वहां एक कारखाने में फास्ट फूड तैयार कर भट्टियों के ऊपर तेल में तलकर तैयार करना, मसाला तैयार करना, साफ -सफाई व सामान को तौलना,सामान को एक जगह से दूसरी जगह रखना एवं पैक करना आदि का बालश्रम कराते हुए पांच नाबालिग को मुक्त करवाया गया। बालकों की उम्र तकरीबन 9-12 साल तक थी। इस पर बाद में कारखाना मालिक सुनील कुमार पुत्र भगवान प्रसाद के खिलाफ केस बनाया गया। बालकों को चाइल्ड लाइन भेजा गया। महामंदिर थाने में जेजे एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts