निःशुल्क मेडिकल कैम्प सम्पन्न

215 मरीज हुये लाभान्वित

जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित माई ख़दीजा हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, सिन्धी मेहर समाज विकास समिति (नोहरा कमेटी) एवं सिन्धी मेहर युवा समाज कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सिवांची गेट, सिन्धीयों का बास, ताबुतो का चौक, मेहर सिन्धी समाज सभा भवन में रविवार को एक विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

Free medical camp completed

कैम्प संयोजक इमरान बागानी सौदागर ने बताया कि मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सेासायटी के विशेष सहयोग से संचालित हुए इस कैम्प में सामान्य बीमारी, स्त्री रोग, शिशु रोग, मौसमी बीमारी, पुरानी व जटिल बीमारियों के करीब 215 मरीज लाभान्वित हुए।

सभी को निःशुल्क दवाईया, शुगर, ईसीजी, बीपी सहित सभी जांच उपलब्ध कराई गई। शिविर में यूनानी डाॅ जीशान,दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ मिन्हाज, यूनानी डाॅ अस्मा मेहर, डाॅ गुलनाज शेख, फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ सोहेल ने सेवाएं प्रदान की।

Free medical camp completed

कैम्प संयोजक इमरान बागानी सौदागर ने कहा कि यह शिविर तो शुरूआत है भविष्य में हमारा मकसद सभी के सहयोग से क्षेत्र में सभी लोगों की आधारभूत जरूरतें पूरा करना रहेगा। इस मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने बतौर मुख्य अतिथि कैम्प के सफल संचालन के लिए मुबारकबाद देते हुए शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में जनहित स्तर पर और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मोहम्मद अतीक का सिन्धी समाज की ओर से सम्मान भी किया गया।

कैम्प की सफलता में मुख्य रूप से पूर्व आरएएस अधिकारी असलम खान मेहर, पार्षद शहाबुद्दीन वार्ड नम्बर 24, सिन्धी मेहर समाज अध्यक्ष दिलावर खान, नोहरा कमेटी के अध्यक्ष सोहेल खान, अकरम भाई, मोईनुद्दीन बागानी, मोबिन खान, रउफ बागानी, लियाकत खान, फिरोज खान, नदीम गुड्डू, अजमाल खान, अख्तर खान, मेहर समाज यूथ अध्यक्ष इमरान सौदागर सहित समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

सोसायटी के हाॅस्पीटल के मेडिकल एडवाइजर फिरोज अहमद काजी, हाॅस्पीटल के डायरेक्टर जितेन्द्र खत्री, सुपरवाइजर अब्दुल मुताली, फार्मासिस्ट मोहम्मद आसिफ, नर्सिंग स्टाॅफ मोहम्मद इमरान आलम, अब्दुल मुनाफ, मोहम्मद इमरान, राजेन्द्र, शहाबुद्दीन,अमानुल्लाह सहित नर्सिंग स्टूडेन्ट नेहा, सद्दाम, समरीन, उज्मा, अफजल, सद्दाम की मेडिकल कैम्प में मुख्य भूमिका रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *