लोकडाऊन के दौरान प्रतिदिन 700 भोजन पैकेट का निशुल्क वितरण

जोधपुर, कोरोना संकट काल में लॉकडाऊन के दौरान सेवा कार्य में तत्पर श्रीकृष्ण महिला मडंली रातानाडा की ओर राजस्थान जाट महासभा जोधपुर जिला महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण महिला मंडल की अध्यक्ष व राजस्थान जाट महासभा जोधपुर जिला महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष, भामाशाह शारदा चौधरी के नेतृत्व में इनकी टीम द्वारा एमडीएम, एमजीएच, उम्मेद अस्पताल में मरीजों, परिजनों, विभिन्न चौराहों पर मुस्तैद वारियर्स तथा जरूरतमंदों के लिए 16 मई से प्रतिदिन 700 भोजन के पैकेट, बिस्किट, पानी की बोतलें और मास्क का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया लोकडाऊन तक जारी रहेगी।

Free delivery of 700 food packets per day during Lokdawan

शारदा चौधरी ने बताया कि इस पुनीत कार्य में भंवर काला, राजवीर कच्छवाह, हितेश जैन, ओमप्रकाश परिहार, जाफरान, सुरेन्द्र कंवर चौहान, गीता बरवड, फरजाना चौहान, कृष्णा सोनी, विनीता चौधरी, मंजू गोस्वामी, विमला गुर्जर, अनिता प्रजापत, दीपिका चौहान, सुनिता वैष्णव, सोनिया चौधरी, विष्णु प्रजापत, सरोज कच्छवाह, किरण परिहार, आदित्य राजा चौधरी, पूरण सिंह कच्छवाह, सरोज कच्छवाह, हरिभाई गोस्वामी, सूरज चौधरी आदि सुबह शाम सेवाऐं दे रहे हैं।

ये भी पढ़े :- पुत्र होने की खुशी में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 युनिट रक्तदान

Similar Posts