रिटायर्ड बैंककर्मी से 4.59 लाख की धोखाधड़ी

  • एसबीआई का गूगल एडमिन बनकर की धोखाधड़ी
  • आईटी एक्ट में केस दर्ज
  • मित्र के बीमा नवीनीकरण की बात की थी

जोधपुर,रिटायर्ड बैंककर्मी से 4.59 लाख की धोखाधड़ी।शहर के सरदारपुरा आठवीं बी रोड पर रहने वाले बैंक से सेवानिवृत कर्मचारी के साथ शातिर ने योयो ऐप से एटीएम के नंबर पूछकर खाते से 4.59 लाख रुपयों की ठगी कर ली। मामला 14 जनवरी दिन का है। उनके पास कॉल कर गूगल एसबीआई एडमिन बनकर बात की थी।

यह भी पढ़िए- भागवत कथा सुन लौट रही युवती से सामूहिक बलात्कार

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि आठवीं बी रोड निवासी धीरेंद्र सिंघवी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 14 जनवरी को दिन में उनके पास में एक कॉल आया कि वह गूगल एसबीआई एडमिन बोल रहा है।उनके मित्र के बीमा नवीनी करण की बात कहते हुए योयो ऐप से एटीएम कार्ड का पिन नंबर बताने को कहा। इस पर परिवादी धीरेंद्र सिंघवी की तरफ से उसे पिन नंबर बता दिए गए। बाद में शातिर ने उनका फोन हैक कर डाला और खाते से 4.59 लाख रुपए पार कर लिए। बैंक से रुपए निकलने का मैसेज आने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इस पर तुरंत सरदारपुरा थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews