घर में सो रही वृद्धा के गले से कंठी लूट भागा लुटेरा नहीं लगा हाथ
जोधपुर,घर में सो रही वृद्धा के गले से कंठी लूट भागा लुटेरा नहीं लगा हाथ। शहर के निकट करवड़ स्थित विनायकपुरा गांव में रविवार-सोमवार की मध्य रात को एक बदमाश युवक घर में सो रही वृद्धा के गले से कंठी लूट कर ले गया। वृद्धा के चिल्लाने की आवाज पर घर में जाग हुई तब तक बदमाश भाग गया। पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज किया है। घटना के आज दूसरे दिन भी लुटेरा हाथ नहीं लगा है।
इसे भी पढ़ें-भागवत कथा सुन लौट रही युवती से सामूहिक बलात्कार
करवड़ पुलिस ने बताया कि विनायकपुरा निवासी श्रवणराम पुत्र भीयाराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार-सोमवार की मध्य रात को अज्ञात बदमाश उसके घर में घुस आया और कमरे में उसकी माताजी सो रही थी। तब गले से कंठी ले गया। पुलिस ने बताया कि लुटेरे का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। करवड़ थाने में इस बाबत घर में घुसकर लूट का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews