सरेआम फायरिंग करने वाले चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में फूलेराव पार्क से नागौरी गेट के बीच में 20 फरवरी की रात को सरेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले चार मुख्य आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अभियुक्तों से हथियार बरामदगी के प्रयास में लगी है।
नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि फूलेराव पार्क से नागौरी गेट के बीच में 7-8 लोगों ने स्कार्पियो में सवार होकर राम मोहल्ला तक दहशत फैलाते हुए फायरिंग की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए फरार चल रहे नामजद आरोपियों मेें पंचोलियानाडी चौपासनी रोड निवासी सनी हंस पुत्र राकेश हंस, कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर के पास रहने वाले रिक्की उर्फ विक्की फाइटर पुत्र रघुवीर,रामबाग कागा रोड निवासी रूद्राक्ष उर्फ विकास पुत्र नरेश कंडारा एवं राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड के विशाल पुत्र संजय जावा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम एसआई ललिता, हैडकांस्टेबल गोपालसिंह एवं कांस्टेबल कालूराम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews